ऑस्ट्रेलिया रात में इंडिया को धर दबोचने का प्लान बना बैठी है!




पिंक बाल टेस्ट। पिंक बाल टेस्ट। सुन सुन के कान पक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया पर्थ में हार गई है लेकिन हल्ला ये मचा के रखा है कि एडिलेड में इंडिया को दबोच लेंगे। एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट है। यानी दिन रात का टेस्ट मैच। रात में पिंक बाल काफ़ी स्विंग और सीम होती है। और इंडिया को हम लपेट लेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 12 पिंक बाल टेस्ट खेले हैं। और उन्हें 11 विजय हासिल हुई हैं। एडिलेड के ही पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने इंडिया को एक बार सिर्फ़ 36 रनों पर आउट किया था। अरमान तो ऑस्ट्रेलिया के बहुत हैं। लेकिन वो भूल जाते हैं कि इंडिया का भी पिंक बॉल खेलने का रिकॉर्ड ख़राब नहीं हैं। इंडिया ने माना कि ऑस्ट्रेलिया के मुक़ाबले सिर्फ़ चार पिंक बाल टेस्ट मैच खेले हैं। पर इन चार में तीन में इंडिया विजयी रहा है। हम पिंक बॉल का टेस्ट मैच खेलने में कोई कच्चे नहीं हैं। और अगर ऑस्ट्रेलिया इंडिया को पटकने की सोच रहा है तो मत भूले कि रात में अगर जसप्रित बुमराह गेंदबाज़ी करने आ गये, तो उनको उनकी नानी याद आ जाएगी। देखते हैं कि दूसरे एडिलेड टेस्ट में क्या होता है। कहते हैं ना नौवाँ नौवाँ कितने बाल। नाई बोला अभी सामने आये जाते हैं।